खामियों से भरे प्रवेश पत्र, बोर्ड परीक्षा के अलावा अब खामियां ठीक कराने की बढ़ी टेंशन

खामियों से भरे प्रवेश पत्र, बोर्ड परीक्षा के अलावा अब खामियां ठीक कराने की बढ़ी टेंशन


बागपत:- जनपद में तीन हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश पत्रों में गड़बड़ी होने के बाद छात्रों और अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई है। 


25 तक खामियां दूर करा सकेंगे
बुधवार को बागपत के यमुना इंटर कॉलेज में डीएम शकुंतला गौतम छात्रों के प्रवेश पत्रों की खामियां दूर करने के लिए प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी दी है। बोर्ड ने इसके लिए 25 फरवरी तक समय सीमा निर्धारित की है।